भईया मेरे याद रखना, चाइनीज मंझे का बहिष्कार करना

भईया मेरे याद रखना, चाइनीज मंझे का बहिष्कार करना।

वाराणसी , यूं तो प्रतिबंधित चाइनीज कातिल मंझा साल के 12 महीने बाजार में चोरी-चुपके बेधड़क बिक रहे हैं I आगामी पर्व मकर संक्रांति पर पतंगों का पर्व को देखते हुए गाहे-बगाहे लोगों के गले का फ्रांस बने जानलेवा प्रतिबंधित कातिल चाइनीज मांझा के बिक्री पर रोक का कड़ाई से पालन कराने कि प्रशासन से मांग को लेकर सामाजिक संस्था सुबह-ए-
बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय, कालेज के प्रधानाचार्या डॉ० मुक्ता पांडे, महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, के नेतृत्व में* भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में छात्राओं के बीच हाथों में बैनर व पतंग लेकर अपने अपने भाइयों और आसपास के पड़ोसियों को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा से पतंग ना उड़ाने के अपील के साथ जागरूक करने के उद्देश्य से एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल समाजसेवी डॉ अशोक कुमार राय, डॉ० मुक्ता पांडे, महासचिव राजन सोनी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, ने कहा कि न्यायालय के द्वारा रोक के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे प्रतिबंधित मांझा का खतरा इंसानों के साथ बेजुबान पशु-पक्षियों के ऊपर साल के 12 महीने मंडराता रहता है। कई अनगिनत घटनाएं हो चुकी है, जिसमें मासूम बच्चे, युवक व वृद्ध की मौतें भी हो चुकी हैंI घायलों की गिनती ही नहीं है। इसके बावजूद प्रतिबंधित मांझा की बिक्री को लेकर पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। इस जानलेवा मांझे से इतने लोगों की मृत्यु हो चुकी हैI जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। ज्ञात और अज्ञात रूप में कई लोग गंभीर रूप से इसके शिकार हो चुके हैं, और हो रहे हैं। अतः संस्था द्वारा जिला प्रशासन से यह मांग किया जाता है, कि वह ऐसे दुकानदारों को जो जानलेवा चाइनीज मंझा बेच रहे हैं चिन्हित करें और जनहित में तत्काल उन पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मांझा के बिक्री पर रोक लगाने का कार्य करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से:- मुकेश जायसवाल, डॉ अशोक कुमार राय,डा० मुक्ता पांडे, राजन सोनी, अनिल केसरी, नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त, डॉ० मनोज यादव, सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थी।

मुकेश जायसवाल
अध्यक्ष सुबह-ए-बनारस क्लब वाराणसी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks