भाजयुमो ने किया अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को भाजयुमो वाराणसी महानगर द्वारा रविंद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
भाजयुमो द्वारा भाषण के लिए चार विषय रखा गया था जिसमें
1.श्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर देता है
*2.भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर *
3. समय की मांग: मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थांतरण
4. श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने की ओर केंद्रित है.
इन 4 विषयों पर प्रतिभागियों ने अपना भाषण सबके समक्ष रखा जिसके बाद निर्णायक मंडल अपना फैसला लेते हुए पांच प्रतिभागियों को प्रसाशित पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में गोपी राधा बालिका इंटर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी शाह ,अधिवक्ता गौरव जायसवाल रहें.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय रहें. वशिष्ठ अतिथि भाजपा विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश सह सयोजक डॉ मनोज कुमार शाह रहें.
निर्णायक मंडल के निर्णय के बाद प्रथम स्थान,हर्ष प्रताप
द्वितीय स्थान कार्तिक ,तृतीय स्थान शैफाली.विशेष सांत्वना (प्रथम) किरण विश्वकर्मा, विशेष सांत्वना (द्वितीय) स्थान निक्की शर्मा रही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक महानगर कोषाध्यक्ष सुयश अग्रवाल रहें.
कार्यक्रम में महामंत्री ओम तिवारी और अवनीश श्रीवस्तव ,महानगर सह सोशल मीडिया प्रभारी श्वेताभ सिंह नागवंशी,कार्तिक वर्मा , विवेक सिंह सोनू,अमित सिंह ‘ पीयूष’,अमन सिंह आदि लोग उपस्थित रहें.