बस स्टॉप इंचार्ज के लाख प्रयास करने के बावजूद पुलिस बस स्टॉप से अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाने में हुई ना कामयाब, बड़ी लापरवाही*
पुलिस व पब्लिक की अवैध पार्किंग का अड्डा बना मोहनलालगंज का बस अड्डा

मोहनलालगंज का बस अड्डा भी अवैध पार्किंग की चपेट में है। अड्डा परिसर में कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी वाहन को खड़ा कर देता है, जिस कारण कई बार बस चालकों को भी काफी परेशानी होती है। यहां 50 से ज्यादा वाहन हर समय अवैध पार्किंग में खड़े रहते हैं।
हैरानी की बात यह है कि रोडवेज के अधिकारियों को रोजाना यह मंजर दिखाई देता है। इसके बाद भी समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अड्डा परिसर में ही पिंक बूथ बना हुवा है पुलिस के भी वाहन खड़े किए जाते है मौजूदा समय में लोगों द्वारा अड्डे के सामने व बगल में, बूथ के पास छोटे वाहन खड़े किए जाते हैं। लेकिन बस अड्डे पर किसी भी प्रकार का नो पार्किंग का बोर्ड तक नहीं लगा हुआ है जिस कारण लोग अपने वाहन कहीं भी खड़े कर देते हैं।
अड्डा इंचार्ज ने बताया कि अड्डा परिसर में निजी वाहनों का प्रवेश बंद कर देना चाहिए। कोई भी व्यक्ति जब किसी सवारी को छोड़ने के लिए बस अड्डे पर आता है तो जब तक उसे बस में नहीं बिठा देता अपने वाहन को पार्क कर वहीं खड़ा रहता है।
अड्डे के बस चालकों ने बताया कि अवैध पार्किंग से बस अड्डा परिसर में जाम की समस्या पैदा हो जाती है। कई बार तो वाहन चालक आपस में झगड़ा भी कर लेते हैं। अवैध पार्किंग पर रोक जरूरी है।
*बस अड्डा इंचार्ज ने बताया कि लोग जानबूझकर अपने वाहन को अवैध जगह पर खड़ा कर देते हैं। इससे बसों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। लोगों को उचित स्थान पर ही अपने वाहन को लगाना चाहिए। इस बारे जागरूक भी किया जाता है।*
अड्डे के बस चालकों ने बताया कि अवैध रूप से खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाना चाहिए। वहीं लोगों को प्रशासन द्वारा जागरूक करते रहना चाहिए। इससे वाहनों की भीड़ पर रोक लगेगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से दिनांक 14 12 2022 की ओर से अड्डे से अवैध पार्किंग को हटाने का आदेश भी मोहनलालगंज पुलिस को मिल चुका है लेकिन पुलिस प्रशासन परिवहन विभाग के आदेश का पालन कराने में बौनी साबित होती हुई दिखाई दे रही है जब पुलिस प्रशासन की खुद की गाड़ियां वहा पर खड़ी होती है तो आदेश का अनुपालन केसे होगा।