
एटा-DIG रेंज अलीगढ दीपक कुमार पहुचे अलीगंज,
अलीगंज पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था कों परखा,आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए,
मित्र पुलिस का संदेश देने के साथ-साथ शांति एवं कानून व्यवस्था क़े मद्देनजर की बैठक
डीआईजी दीपक कुमार ने अलीगंज कस्बा मे पुलिस बल के साथ पैदल गस्त भी किया,
पैदल मार्च में एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाह और सीओ अलीगंज विक्रांत द्विवेदी,इंस्पेक्टर मलावन DN मिश्रा और जसरथपुर थानाध्यक्ष केके लोधी व एसआई विजय सिंह सहित पुलिस फोर्स रहा मौजूद,
डीआईजी अलीगढ दीपक कुमार ने अलीगंज में पैदल मार्च के बाद एटा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक,
लंबित विवेचना और हाल ही में हुई लूट की घटनाओं के खुलासे के संबंधित अधिकारियों को डीआईजी ने दिए निर्देश,
पुलिस लाइन से बैठक क़े बाद डीआईजी अलीगढ़ के लिए हुए रवाना,