
एटा,आज साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था “निर्माण भारती” के तत्वावधान में वृहद काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ.संस्था के अध्यक्ष रामकुमार आर्य के आवास मारहरा रोड,एटा पर डॅा प्रेमी राम मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
यह कार्यक्रम संस्था के सम्मानित सदस्य जनपद एटा के जानेमाने कवि/साहित्यिकार एवं पत्रकार दिवंगत संजय उपाध्याय की स्मृति में आयोजित किया गया.इस अवसर पर संस्था ने साहित्य एवं समाज सेवा के लिए कवि राजकुमार ‘भरत’ एवं गीतकार सत्येंद्र ‘निर्झर’ को निर्माण भारती सम्मान से पुरष्कृत किया.
कवि राजेश यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया.अनूप भावुक, राजेन्द्र सिंह, राकेश शम्स,राजू उपाध्याय,रामौतार आर्य, अल्का अद्भुत, सर्जन शीतल, कृष्णमुरारी मानव, महेश मंजुल आदि ने काव्य पाठ किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की.अंत में संस्था के अध्यक्ष रामकुमार आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया.