सातवां यादव परिवार परिचय सम्मेलन बड़े ही धुमधाम से हुआ सम्पन्न ||

वाराणसी :- बाड़ा शंकर सरदार लाँन मुकीमगंज मे सातवां यादव वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन का उद्घाटन डाँ शिवनाथ यादव (पूर्व एमएलसी) निदेशक भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड एवम गोपाल जी यादव अध्यक्ष ट्रस्ट बोर्ड के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया | सम्मेलन मे वाराणसी ,इलाहाबाद, गाजीपुर, मिर्जापुर, चन्दौली से भारी संख्या मे लोगों ने तथा समाजसेवी अगुआओं ने भाग लिया तथा हजारों की संख्या मे अविवाहित युवक युवतियों का बायोडाटा आयोजक मंडल को उपलब्ध कराया इसके अलावा महिलाओं और बच्चों की सामान्य प्रश्नोत्तरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन सम्पन्न हुआ समाजसेवी अगुआ लोगों का रुक्मिणी कृष्ण सम्मान तथा मेघावी छात्रों का प्रधुम्न कृष्ण सम्मान से सम्मानित किया गया |
आयोजन मंडल की ओर से अशोक यादव, सीताराम यादव, इंजीनियर अशोक यादव ,क्षति यादव ,कैलाश यादव ,विनोद यादव, गप्पू पारस यादव, पप्पू दिनेश यादव , पप्पू राजेश यादव ,बल्ली बृजेश यादव, शिव अधार यादव, शिवबचन यादव ,राजेश अहीर, राकेश यादव ,विजय यादव , एडवोकेट ढुल्ली ,विरेन्द्र यादव, एडवोकेट दिपक यादव, जनार्दन यादव, नंदनी यादव, शालू यादव , मनिषा यादव ,मीरा यादव ,मधु यादव, गोल बुआ, लालमनी यादव सहित इत्यादि हजारों पुरुष एवं महिलाओं की उपस्थिति रही ||