दिव्यांश पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम के साथ एनुअल डे मनाया गया और अपने दूसरे ब्रांच का किया उद्घाटन

वाराणसी। शिवपुर पीसोर स्थित दिव्यांश पब्लिक स्कूल में आज बड़े ही हर्षोल्लास के बीच एनुअल डे मनाया गया इसके साथ ही इसका उसके दूसरे ब्रांच का उद्घाटन भी किया गया। इस उपलक्ष्य पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दिया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ हुआ। जिस पर अभिभावकों बच्चों और अध्यापकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव कुमार पांडे एवं अजय उपाध्याय उपस्थित रहे। स्कूल के निदेशक विजय लक्ष्मी वर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन माननीय वर्मा और व्यवहार राज ने किया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्णिमा लता शिवांगी प्रगति नीलम से दारू चाली अनामिका शिवानी सचिन एवं राजेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।