देवघर मेंं अटल सेना के द्वारा अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्मदिन मनाया गया
प्रेम रंजन झा संग अविनाश रंजन

देवघर झारखंड न्यूज़:-
आज भाजपा अटल सेना युवा मोर्चा के द्वारा बंधा में अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म उत्सव एवं मन की बात को सुना गया ! स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन अटल सेना ने सभी कार्यकर्ता के साथ मनाया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया जी उपस्थित थे (इसी कड़ी में हरि शरणमकुटिया मे केक काटकर भाजपा नेता ममता गुप्ता जी मनाएंअटल बिहारी बाजपेई जी का जन्मदिन )कार्यक्रम का प्रारंभ अटल बिहारी जी के फोटो पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित की गई ! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सोनू पांडे, अटल सेना जिला अध्यक्ष उज्जवल सिंह एवं नगर अध्यक्ष शिवम खवाड़े उर्फे पीयूष जिला महामंत्री महावीर दास इस कार्य को सफल बनाने में राहुल कुमार सिंह, अविनाश, विभु, केशव, आशीष, राजा, मुरारी, सिंटू उपाध्याय, रंजन, सपन, सुमित, अमित ,राजेश ठाकुर एवं समस्त अटल सेना कार्यकर्ता उपस्थित हुए !