मॉकड्रिल से परखे जाएंगे कोरोना से बचाव के प्रबंध

मॉकड्रिल से परखे जाएंगे कोरोना से बचाव के प्रबंध, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज। शासन के निर्देश पर होने वाली अस्पतालों में मॉक ड्रिल के दौरान मरीज को लाने और उसे तत्काल चेकअप कर आइसोलेशन या आईसीयू जैसे जरूरत के हिसाब से मरीजों को लेकर गतिविधि की जाएंगी। मॉक ड्रिल के जरिए के जरिए वरिष्ठ अधिकारी चिकित्सा सेवाओं को लेकर तत्परता और संसाधनों के संचालन की स्थिति को देखेंगे। जिससे जो भी कमियां सामने आएं उन्हें समय रहते ठीक कर लिया जाएगा।

शासन की ओर से निर्देश मिले हैं उसके अनुसार मॉक ड्रिल को लेकर कोरोना वायरस से बचाव की तैयारियों को परखा जाएगा।

-अवध प्रसाद किशोर, सीएम

कासगंज , । प्रदेश सरकार कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर तेजी से सक्रिय हुई है। प्रदेश सरकार ने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इंतजाम परखने के लिए मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से तैयारी शुरू कर दी हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को अस्पतालों पर कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं। निर्देशों के क्रम में शासन ने कासगंज जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वायरस सतर्कता को लेकर किए गए। इंतजाम और चिकित्सकीय संसाधनों स्थिति पर रखने के लिए 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश मिलने के बाद अलीगढ़ मंडल के उपनिदेशक स्वास्थ्य डॉ वीके सिंह सीएमओ अवध प्रसाद किशोर और सीएमएस डॉ कृष्ण अवतार को मॉक ड्रिल कराने की निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्थाओं को ठीक-ठाक करने के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks