छापे के दौरान १५ जुआरी गिरफ्तार। ४३९०० रु नकद तथा अन्य सामान बरामद

अलग_अलग स्थानों पर छापे के दौरान १५ जुआरी गिरफ्तार। ४३९०० रु नकद तथा अन्य सामान बरामद।
कासगंज,जनपद में पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में थाना सोरों और थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा मारे गए छापे में कुल १५ जुआरी जुए में प्रयोग होने वाले सामान स हित गिरफ्तार किए गए हैं ।
थाना सोरों के अन्तर्गत गिरफ्तार जुआरियों से पुलिस ने ,३१ हजार रुपए नकद, दो कार,०३ मोटरसाइकिल, ०६ मोबाइल तथा ताश की गड्डी बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम जय कुमार पुत्र सूरज,२ . राकेश पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह निवासी नगला भूड़ थाना सिकंदरा राऊ,हाथरस,३ . राहुल शर्मा पुत्र वेदराम शर्मा निवासी कस्बा व थाना वजीर गंज , बदायूं, ४.जयप्रकाश पुत्र जयवीर सिंह नि.ग्रा.पैसोई थाना सोरों , कासगंज ५.अर्जुन पुत्र राजेंद्र नि.प्रहलाद पुर थाना सोरों , कासगंज ,६.मनोज पुत्र रमेश चंद्र नि.उपरोक्त ७.शिब्बू यादव पुत्र राम बाबू यादव निवासी गंगेश्वर कालौनी कासगंज बताए जाते हैं।
इसी तरह थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा गांव पंचपोखरा के समीप आम के बाग के पास पुलिस ने ०८जुआरिओं को गिरफ्तार किया।
इन जुआरियों के नाम इसरार पुत्र इस्तियाक ,४५वर्ष ,अकरम पुत्र उमरदराज,२५, वर्ष , भूरा पुत्र काले खां ,४५ वर्ष ,कमरुल पुत्र कदील खां,४२ वर्ष ,शानू पुत्र शान मोहम्मद ,२८, वर्ष, असलम पुत्र इशाक खां ३२वर्ष, मुकद्दिस पुत्र शान मोहम्मद ,२४ वर्ष सभी निवासी ग्राम पंचपोखरा थाना गंजडुंडवारा कासगंज बताए जाते हैं , जिनके खिलाफ थाना सोरों में मु.अ.सं. ५४७/२२ धारा १३ तथा थाना गंजडुंडवारा में मु.अ.सं. ३११/२२ धारा १३ में पंजीकृत किया गया है तथा आगामी कार्यवाही की जा रही बताई जाती है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks