एटा ब्रेकिंग—–

युवा उधोग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में
स्वर्ण जयंती दीपो उत्सव जगह-जगह मनाया जा रहा है, स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में
एटा नगर में जगह-जगह आतिशबाजी एवं दीप प्रज्वलन का अयोजन किया ,
आपको बता दें हर व्यापारी ने दुकान पर दीप जलाए ,
सभी व्यापारियों ने मिलकर घंटाघर पर दीप जलाकर और आतिशबाजी चलाकर
50 वर्ष पूर्ण होने पर व्यापार मंडल के इस उत्सव को बड़ी धूम-धाम से मनाया
, युवा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत देव वार्ष्णेय उर्फ पिंकी भैया ने सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया,
ऐसे ही कार्यक्रम पूरे नगर में सब्जी मंडी, हाथी गेट, पीपल अड्डा, पुरानी बस्ती, ठंडी सड़क, जीटी रोड, आदि स्थानों पर प्रभारी नियुक्त करते हुए उनके द्वारा दीप उत्सव कार्यक्रम कराया गया
जिसमे जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष संजीव जैन उर्फ राजू, जिला महामंत्री राकेश वासनी चकोरी ,कोषाअध्यक्ष प्रसून वार्ष्णेय, अनवार पान वाले, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता ,प्रदीप भामाशाह ,राकेश वार्ष्णेय गिलेट वाले ,नीरज गुप्ता हार्डवेयर ,डोबी जैन ,गणेश वार्ष्णेय अतुल राठी, अमित गुप्ता, गोपाल , चंद्रपाल वार्ष्णेय, विशाल ,इंतजार घड़ी वाले, डेविड जैन, आदि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।