एक मैदान पर इकट्ठे होकर क्रिकेट खेलेंगे व्यापारी

वाराणसी। नये वर्ष पर एक मैदान पर इकट्ठे होकर क्रिकेट खेलने जा रहे हैं व्यापारी। BNI VARANASI PREMIER LEAGUE के चतुर्थ संस्करण के लिए शनिवार को कैंटोमेंट स्थित होटल कंफर्ट इन में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी गई। पत्रकार वार्ता में BNI के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी देते BNI VARANASI के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आयुष नरसरिया ने बताया कि BNI 79 देशों में मौजूद है तथा दुनियाभर में इसके 3 लाख से ज्यादा सदस्य हैं जो आपस में एक दूसरे को रिफरल्स के माध्यम से व्यापार बढ़ाने में मदद करते हैं। भारतीय संस्कृति का मूल मंत्र है दूसरों की सेवा करना और BNI भी उसीके अनुसार “गिवर्स गेन” के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए सदस्यों के व्यापार को बढ़ाने के लिए एक वैश्विक मंच उपलब्ध कराता है।
लीग के निर्देशक संजय बनर्जी ने कहा कि क्रिकेट का खेल भारत की आत्मा में बस्ता है। खेल प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य सदस्यों को खेल के माध्यम से स्वास्थ के प्रति जागरूक करना है। साथ ही साथ खेल के द्वारा सदस्यों के आपसी संबंध प्रगाढ़ होते हैं तथा वे एक दूसरे के व्यापार को बढ़ाने में बेहतर मदद कर पाते हैं।
BNI VARANAS के मंडलीय कार्यक्रम संयोजक अमन मेहरा ने यह बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ BNI VARANAS के सदस्यों तथा उसके परिजनों के लिए है। इस कार्यक्रम में हम सदस्यों के लिए नेटवर्क का बेहतर अवसर उपलब्ध कराते हैं। साथ ही उनके बीच फेलोशिप बढ़ाकर व्यापार की बेहतर संभावनाएं बनाता है। कार्यक्रम में सदस्यों की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाती है। कार्यक्रम के निर्देशक अर्पित सराफ ने बताया कि लीग के अंतर्गत 192 खिलाड़ियों का “ट्रायल्स” 18 दिसंबर को पीएनयू क्लब में किया गया था।
आगामी कार्यक्रमों की सूचना देतें हुए बताया कि आक्शन 25 दिसंबर को परेड कोठी स्थित शुभलग्र बैंकेट में आयोजित हैं जहां सभी 192 खिलाड़ियों को 12 टीम्स द्वारा बोली लगाकर खरीदा जाएगा। यह बोली पाॅइंट्स के साथ होती है। क्रिकेट की दिवसीय प्रतियोगिता 6,7 व 8 जनवरी को हरहुआ स्थित ओलंपिक विवेक सिंह स्टेडियम में होगी। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से आयुष नरसरिया, संजय बनर्जी, अमन मेहरा, अर्पित सराफ व शाश्वत खेमका मौजूद रहे।