
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव का हुआ भव्य स्वागत
चंदौली में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कोतवाली प्रभारी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने की जानकारी पर थाना कोतवाली अपने टीम के साथ पहुंचकर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
चंदौली ब्यूरो–भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संगठन विस्तार को लेकर के विभिन्न राज्यों और जिलों के दौरे पर निकले भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार जी चंदौली में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता एवं जिला उपाध्यक्ष रामजनम सिंह चौहान जी के नेतृत्व में आयोजित पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए।
इस दौरान भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन जगदीश मौर्य जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलेश पाठक जी, भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुबेर खान बागी जी, केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक जी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री राम केसरी जी , मिर्जापुर जिला सचिव ऋषि पांडेय जी के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा पुलिस प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने की सूचना पर पहुंचकर थाना प्रांगण में जोरदार स्वागत किया।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम केसरी जी ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक की चर्चा क्षेत्र में काफी सुनी जाती है उनके द्वारा क्षेत्र में अमन-चैन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं पीड़ितों के प्रत्येक समस्याओं का समाधान करने में महारत हासिल है।
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन का शुरू से ही यह सिद्धांत रहा है कि प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता रहा है।
इसी कड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव जी का सम्मान किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव जी ने मीडिया कर्मियों को भी तहे दिल से धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना एवं सही माहौल को कायम करना ही हमारा उद्देश्य रहा है जबसे हमें यहां का इंचार्ज बनाया गया है तब से लगातार हम प्रत्येक पीड़ितों की समस्याओं को बड़े ही गंभीरता से लेते हैं और उनकी समस्याओं को हल करते हैं आगे यह प्रक्रिया मेरा जारी रहेगा उन्होंने क्षेत्रवासियों को संदेश देते हुए कहा कि आप थाना पर आकर अपनी बात को रख सकते हैं आपके हर समस्याओं का निदान किया जाएगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक नागरिकों का सम्मान करना मेरा दायित्व है और उन्हें हर समस्याओं से निजात दिलाना मेरा कर्तव्य है इसे निष्ठा के साथ निभाता हूं और निभाता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में किसी भी पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्रकारों का सम्मान बराबर किया जाता रहा है और आगे भी किया जाएगा।