सर्दी से रात को थिठुरते लोगों के लिये लायंस क्लब बन रहा सहारा
रात्री को सड़कों लायंस क्लब के सदस्य मुख्य मार्गों एवं बस स्टेण्ड पर ठंड से थिठुरते लोगों को कंबल बितरित कर रहे।

एटा ~ एटा आज दिनांक 24 दिसंबर 2022 जनपद में पिछले कुछ दिनों से बढ़ती सर्दी और कोहरे को देखते हुए लायंस क्लब एटा के सदस्य रात को जिले मे निकलते है व कड़के के ठंड मे ठिठुरते हुए जरूरत मंद असहाय लोगों को नए कंबल , जैकेट व आर्थिक मदद करते हैं । लायंस क्लब के जोनल चेयरपर्सन अनुज चौहान ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ रात 11 बजे बजे शहर का एक चक्कर लगाते है और जो भी निर्धन ऐसे सर्दी मे बाहर सोता हुआ मिलता है उसको नए कंबल जैकेट आदि दिए जाते हैं अब तक लगभग 150 लोगों की मदद टीम कर चुकी है , असहाय व्यक्ति सहयाता पाने के बाद दिल से दुआ देते है उन्होंने बताया कि यह कार्य निरंतर सर्दियों मे चलाया जाएगा और ठंड बढ़ती देख लायंस क्लब द्वारा जगह जगह लकड़ी के अलाव की व्यवस्था भी करी जाएगी । नर सेवा नारायण सेवा की सोच के साथ टीम कार्य करती रहेगी। जिले में क्लब द्वारा किए जा रहे इस समाज सेवा के कार्य की सभी ने प्रशंसा करी । इस मौके पर क्लब के जोन चेयरपर्सन अनुज चौहान , अध्यक्ष स्वागत पचारी , निदेशक संजीव जादौन, सचिव आदर्श मिश्रा, सर्विस चेयरपर्सन डॉ अमन चौहान , मेबरशिप हेड देव सोलंकी , सदस्य आयुष मिश्रा, आर्यन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।