राजेश कुमार शास्त्री
जागरूकता अभियान में महिला बीट पुलिस अधिकारी नें महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया

इटवा सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर में महिला सशक्तिकरण /मिशन शक्ति/ एंटीरोंमियो चेकिंग/ साइबर जागरूकता अभियान के तहत अधिकारी व महिला बीट पुलिस अधिकारी नें महिलाओं व बच्चों को जागरूक किया गया ।मिली सूचना के मुताबिक अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा "महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता/ मिशन शक्ति अभियान व साइबर जागरूकता अभियान" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक व हरीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल पर्यवेक्षण में को बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना इटवा के निर्देशन में महिला बीट पुलिस अधिकारी महिला आरक्षी तृप्ति चौबे एवम् म0आ0 अनुराधा तिवारी द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कलेनिया मे जाकर शिक्षा एवम् सुरक्षा के संबंध में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओ को जागरूक किया गया, बच्चों व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति तथा महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जारी हेल्प लाइन *1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन 1930 साइबर हेल्प लाइन* के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साथ ही बताया गया कि किसी भी महिला को विपरीत परिस्थित में थाना पर महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद किया जा रहा है ।