प्रमाणित मानकों का उपयोग हो सुनिश्चित : एडीएम
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर बीआईएस की कार्यशाला में एडीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

एटा, कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो की गाजियाबाद शाखा द्वारा आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रशासनिक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के प्रशासनिक एवं प्रमुख विभागों के सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी विभागों द्वारा की जाने वाली खरीद में प्रमाणित मानकों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि इस गुणवत्ता का असर समाज के निचले स्तर तक के विकास में दिखाई दे। इसके पूर्व भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक विक्रांत ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो वस्तु की गुणवत्ता को सुनिश्चित एवं संरक्षित करता है। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की नीतियों व कार्यप्रणाली से सदन को अवगत कराते हुए आम उपभोक्ताओं का संरक्षण सुरक्षित करने की अपील की।
उन्होंने आईएसआई मार्क, सोने के जेवरों पर एचयूआईडी हॉल मार्क, रजिस्ट्रेशन मार्क एवं इकोमार्क के विषय में भी महत्वपूर्ण एवं विस्तृत चर्चा करते हुए मानव जीवन में मानकों की महत्वता एवं उपयोगिता के विषय में अवगत कराया। नवदीप सामाजिक विकास संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सचिन वर्मा स्वर्णकार ने एचयूआईडी हॉलमार्किंग एवं जेवर में शुद्धता के अनुसार सोने की दरें तय करने की जानकारी दी। कार्यक्रम को बीआईएस के सहायक निदेशक हरिओम मीना ने भी संबोधित कर आवश्यक जानकारी दी।
इस कार्यशाला में एसडीएम जलेसर राम नयन, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, जिला कृषि अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत अनेकों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।