डीएम, सीडीओ ने ब्लाक अलीगंज क्षेत्र में भ्रमण कर लिया वृक्षारोपण का जायजा

#Etah….
डीएम, सीडीओ ने ब्लाक अलीगंज क्षेत्र में भ्रमण कर लिया वृक्षारोपण का जायजा
◾हत्सारी ग्राम में गंदगी देख डीएम ने पंचायत सचिव को लगाई फटकार
◾आॅपरेशन कायाकल्प के तहत अलीगंज मेें कराए गए कार्याें का भी किया निरीक्षण
डीएम सुखलाल भारती ने मुख्य विकास अधिकारी मदन वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ अलीगंज विकासखण्ड क्षेत्र में भ्रमण कर कराये गए वृक्षारोपण एवं कायाकल्प के तहत कार्याें का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान सर्वप्रथम हत्सारी ग्राम में तालाब पर कराए गए वृक्षारोपण, नगला जैत में लगभग 7 बीघा चरागाह की भूमि पर कराए गए वृक्षारोपण, चन्दनपुर में लगभग 1200 मीटर नाले के किनारे वृक्षारोपण कार्य का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के दौरान बड़े पेड़ लगाए जाएं, साथ ही प्रयास करें कि अधिक से अधिक फलदार पेड़े लगाए जाएं। हत्सारी गांव में गंदगी देख डीएम ने पंचायत सचिव को फटकार लगाई। चरागाह की भूमि पर कचनार का पौधा भी रोपित किया।
डीएम, सीडीओ ने अधिकारियों के साथ आॅपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लाक अलीगंज क्षेत्र के ग्राम चन्दनपुर में प्राथमिक विद्यालय पर कराये गए इण्टरलाॅंिकंग, टाइल्स, पानी की टंकी एवं शौचालय आदि के जीर्णोद्धार कार्य को चैक किया। इसके उपरान्त इमादपुर में 2.50 लाख की लागत से पंचायत भवन के जीर्णोद्धार कार्य को मौके पर जाकर देखने के उपरान्त निर्देश दिए कि जो भी कार्य कराया जाए, उसमें मानक एवं गुणवत्ता का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए।
इस अवसर पर सीडीओ मदन वर्मा, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह, एडीआईओ मिथलेश कुमार, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks