एटा
गणित मेला व् प्रदर्शनी का आयोजन

जिलाधिकारी एटा ने फीता काट कर किया उदघाटन।
जनपद में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय महान गणितज्ञ श्री रामानुजन की जयंती के उपलक्ष में गणित मेला व् प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर सुनहरी नगर में कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने किया जिलाधिकारी एटा ने बालकों का उत्साहवर्धन भी किया।
विद्यालय के बालकों ने न केवल गणित से संबंधित प्रदर्शनी लगाई बल्कि उन्होंने छोटी-छोटी दुकानों के स्टाल भी लगाए जिन में बालकों ने स्वयम ही खाने की वस्तुएं को विक्रय किया।
इस अवसर पर छोटे छोटे बालकों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की, रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नीलिमा माहेश्वरी ने की मुख्य अतिथि श्रीमती रितिका कपूर एबं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रितिका शर्मा रहीं।
सभी अतिथियों ने इस मौके पर गणित विषय पर बच्चों के प्रोत्साहन के लिए अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने किया।