यूनीसेफ डी0एम0सी0 ने किया कोल्ड चैन का निरीक्षण

एटा, यूनीसेफ के डी0एम0सी0 आलोक वर्मा ने विकास खण्ड शीतलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़ौआ के उपकेन्द्र भगीपुर पर स्थित कोल्ड चैन का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएमसी ने कोल्ड चैन पर रखी सभी प्रकार की वैक्सीनों को देखा तथा वैक्सीन के रख-रखाव पर सन्तोष जताया। वैक्सीन का भौतिक सत्यापन करने के उपरान्त कोल्ड चैन पर वैक्सीन का रख-रखाव सही प्रकार से करने पर कोल्ड चैन पर कार्यरत आई0ओ0 श्यौराज सिंह तथा सैकण्ड कोल्ड चैन हैण्डलर श्रीमती रविश सक्सैना स्वास्थ्य निरीक्षिका के कार्याे को सराहा।
यूनीसेफ डीएमसी ने भगीपुर कोल्ड चैन को ए ग्रेड दिया। तो वहीं कोल्ड चैन पर जनरेटर न होने पर एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के प्रशिक्षित (टेªण्ड) न होने पर आपत्ति जताई। ज्ञात रहे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ौआ की कोल्ड चैन को एक लम्बे समय से निरीक्षण के दौरान ए ग्रेड मिलता आ रहा है।