एटा ,आज जिला कॉग्रेस कमेटी व ब्लॉक कार्यकर्त्ताओं ने एटा के अपने अपने आठो विकास खण्डों पर धरना प्रदर्शन कर के खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा आपको अवगत लॉकडाऊन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार – बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी हैं । जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है , वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार – बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है । मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।
जिलाध्यक्ष एकेश लोधी ने कहा कि पिछले साढ़े तीन महीनों में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य और उत्पाद शुल्क 26.48 रु . प्रति लीटर व पेट्रोल पर 21.50 रु . प्रति लीटर बढ़ा दिया । एक सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है ?
पूर्व युवक जिलाध्यक्ष लोधी योगेश राजपूत ने कहा देश के नागरिकों से छल करने और उनकी गाढ़ी कमाई की जबरन वसूली का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल के भाव कम हुए हैं ।
24 जून , 2020 को कच्चे तेल का अंतर्राष्ट्रीय भाव 43.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था , जो डॉलर – रुपए भाव के अनुसार 3288.71 रुपए प्रति बैरल बनता है । एक बैरल में 159 लीटर होते हैं । इसलिए 24 जून , 2020 को कच्चे तेल का प्रति लीटर भाव 20.68 रु बनता है । इसके विपरीत , पेट्रोल – डीजल के मूल्य आसमान छूकर 80 रु . प्रति लीटर पहुंच गए हैं , जिससे साबित होता है कि मोदी सरकार भारत के भोले भाले नागरिकों की जेब पर डाका डालकर उन्हें खसोट रही है। वरिष्ठ कॉग्रेसी नेता दिनेश कुमार यादव हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप 5 मार्च , 2020 के बाद पेट्रोल - डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लिए जाने का निर्देश दें और इस मुश्किल समय में इसका फायदा देश के नागरिकों तक पहुचाये।
इस मौके पर लोधी योगेश राजपूत नीरज यादव, राजपाल सिंह, राजेन्द्र यादव ,ओमेन्द्र लोधी , महिला अध्यक्ष सरिता देवी जय कुमार,अरुण लोधी , सन्तोष कश्यप, अभयराज शाक्य,जय किशोर लोधी संदीप राजपूत,योगेश बर्मा, अजित लोधी,सन्तोष गुप्ता,राजेश बर्मा रामदास लोधी, नोशाद अली, संजू रजा अशोक राठी अन्य लोग