एटा – थाना पिलुआ पुलिस को मिली सफलता, एक शातिर वाहन चोर अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना पिलुआ पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित चल रहे एक शातिर चोर को अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 03.07.2020 को थाना पिलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना थाना पिलुआ पर पंजीकृत *मुअसं- 163/2020 धारा 379, 411 भादवि* में वांछित चल रहे अभियुक्त को अर्थरा पुल के पास से समय करीब 01.10 बजे गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध के विरुद्ध थाना पिलुआ पर *मुअसं- 178/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
1- अजय पुत्र फूलसहाय निवासी लोहा बादशाहपुर थाना बागवाला जनपद एटा।
बरामदगीः-
1- एक अवैध तमंचा,एक जिंदा कारतूस 315 बोर
