
विहिप-बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस
एटा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने गीता जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया। जयंती पर बजरंग दल ने रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शौर्य दिवस गोष्ठी की। गोष्ठी में जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दिव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। इससे राष्ट्र की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना जागृत हो रही है।
पिता-पुत्रों पर घर में घुसकर किया हमला
एटा। कोतवाली देहात के गांव अमरगोजिया निवासी सत्यपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को नरसिंह निवासी महाराजपुर एका फिरोजाबाद सहित अन्य आरोपियों ने घर में घुसकर उन पर और उनके दो बेटों पर हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी है।
गिरवी रखे जेवरात नहीं कर रहे वापस
एटा। थाना अवागढ़ के गांव नगला डरू निवासी विनेश देवी ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र निवासी मोहल्ला तबायफान अवागढ़ के पास जेवरात गिरवी रखे थे। आरोप है कि वह जेवरात वापस नहीं कर रहे है। विनेश देवी और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी है।
किशोरी को जबरन ले जाने की रिपोर्ट दर्ज
एटा। थाना मिरहची के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को अनुभव निवासी नगला नारायण मिरहची उनकी नाबालिग बेटी को जबरन अपने साथ ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बेटी की तलाश शुरू कर दी है।
शिकोहाबाद रोड से बाइक चुरा ले गए, मुकदमा
एटा। गंगनपुर शिकोहाबाद रोड निवासी रविकांत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को घर के बाहर उनकी बाइक खड़ी हुई थी। वहीं से अज्ञात लोग बाइक को चुरा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कोर्ट में तारीख पर आए युवक को घेरकर पीटा
एटा। थाना मिरहची के गांव जारथल निवासी श्यामबाबू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले तारीख पर आए थे। आरोप है कि हेमलता निवासी कुतुबपुर बागवाला सहित आठ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी है।
दिल्ली से लौटता युवक जहरखुरानी का शिकार
एटा। दिल्ली से लौटते समय युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। होश आने पर उसने अपना नाम पवन निवासी रशीदपुर तिवारियान फर्रूखाबाद बताया। वह दिल्ली में काम करता है। सफर में किसी ने बिस्कुट खिलाकर अचेत कर दिया। नकदी व मोबाइल पार कर दिया।
सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग हुए घायल
एटा। अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। शनिवार रात को शिवनारायण, पवन निवासी बक्खीपुर सकीट को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दोनों को आगरा रेफर कर दिया। थाना मलावन के गांव भटमई निवासी उमेश को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हादसे में घायल थे।
परचून की दुकान में बेच रहा था देशी शराब
एटा। परचून की दुकान में दुकानदान देशी शराब बेच रहा था। दुकान से देशी शराब के 27 क्वार्टर बरामद किए हैं। रिपोर्ट दर्ज की गई है। मरथरा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात के गांव ककहैरा में किराना स्टोर है। इसका मालिक खुशीराम है। परचून की दुकान में देशी शराब की बिक्री करता था।