रक्तदान शिविर हेतु निकली आमंत्रण यात्रा

खेरागढ़:-रविवार को कस्बे मे अपना घर सेवा समिति द्वारा 20 दिसंबर दिन मंगलवार को आयोजित मेघा रक्तदान शिविर के लिए कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए दो पहिया वाहनों पर रक्तदान से सम्बंधित स्लोगन लिखी हुई तख्ती लेकर आमंत्रण यात्रा निकाली गयी। यात्रा कस्बे के अग्रवाल भवन से शुरू होकर सैयां तिराहा बाईपास रोड़, उंटगिर रोड़, मैन चौराहा होते हुए अग्रवाल भवन पर समाप्त हुई। जिसमे रक्तदान देने के लिए रक्तविरो को आमंत्रण किया गया।
इस दौरान:-शिविर संयोजक श्रीभगवान मित्तल, प्रमोद मित्तल, प्रभात मंगल, मनीष गर्ग, मिट्ठन लाल गर्ग, सुमित गर्ग, सचिन गोयल, अरुण अग्रवाल, उत्कर्ष गर्ग, रमाशंकर गोयल, बनबारी लाल, के के मित्तल,लक्ष्मी देवी आदि उपस्थिय रहे।