पुलिस लाइन वाराणसी मे वरुणा जोन के,एडीसीपी जी के द्वारा व्यापारियों की मीटिंग हुई आयोजित

आज पुलिस लाइन वाराणसी मे वरुणा जोन के,एडीसीपी जी के द्वारा व्यापारियों की मीटिंग रखी गई थी जिसमें हम लोगों ने वाराणसी जिले ग्रामीण क्षेत्रों क्षेत्रों में हुए कई चोरी,व अन्य घटनाओं का खुलासा ना होने की बात उठाई वह बाजारों में ट्रैफिक समस्या को लेकर भी बातें रखी गई व व्यापारियों की सुरक्षा संबंधित बातों पर चर्चा किया गया जिसमें मौजूद, रहेसनी सेठ,बृजेश पत्रकार व,हमारे मित्र सोनू जी व मेडिकल जायसवाल व गोल्डी सोनकर व,टिंकू जायसवाल जी पूर्व प्रधान निर्मला जायसवाल सुमन कनौजिया सोना जायसवाल निर्मला चौबे उनके साथ कई महिलाएं उपस्थित रही व अन्य,क्षेत्रों से , आए व्यापारी मौजूद रहे वहीं वर्तमान प्रधान व,व्यापार मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र जायसवाल उर्फ गोलू जी के न्याय को लेकर भी ज्ञापन,अधिकारियों को दिया गया व उनके द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर जल्द से जल्द न्याय किया जाएगा, यह आश्वासन हमारे अधिकारियों के द्वारा मिला,व्यापारी एकता जिंदाबाद,