आरक्षी एम.पी. हिमांशु कुमार द्वारा दक्ष नाम के अश्व के साथ प्रतियोगिता में शो जम्पिंग ट्रेनीस् में गोल्ड मेडल/ट्राफी जीती

बरेली, 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैम्पियनशिप एवं माउण्डेड पुलिस ड्यूटी मीट – 2022 का शुभारम्भ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी टेकनपुर, ग्वालियर मध्यप्रदेश में किया गया । जिसमें केन्द्रीय पुलिस बलों एवं विभिन्न राज्य पुलिस की टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जनपद बरेली में नियुक्त आरक्षी एम.पी. हिमांशु कुमार द्वारा दक्ष नाम के अश्व के साथ प्रतियोगिता में शो जम्पिंग ट्रेनीस् में गोल्ड मेडल/ट्राफी जीती गयी है।
आज दिनांक 16.12.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में आरक्षी एम.पी. हिमांशु कुमार को गोल्ड मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमान क्षेत्राधिकारी अपराध व R.I. M.P श्री भगवती प्रसाद (टीम कोच) जनपद बरेली मौजूद रहें । Akhilesh Chaurasia IPS UP Police ADG Zone Bareilly IG Range Bareilly

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks