
फर्रुखाबाद/ कायमगंज–तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को सुना।
जिलाधिकारी संजय सिंह ने तहसील दिवस (सम्पूर्ण- समाधान दिवस) में जनता की समस्या को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम भी मौजूद रहे। बिजली व जमीनी विवाद से सम्बंधित मुख्य रूप से शिकायती पत्र आये। क्षेत्र के अमरसिंह पुत्र रघुवरदयाल निवासी मेरापुर ने क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ मेड़बंदी के लिए रूपये की मांग करने के सम्बंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।
उन्होंने अपनी जमीन की मेड़ बंदी कराने के लिए गुहार लगाई है।
जिलाधिकारी संजय सिंह के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायिका सुरभि गैंगवार, तहसीलदार कर्मवीर सिंह,नायब तहसीलदार सनी कन्नौजिया, खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ, विधुत विभाग एक्सईन, कोतवाली प्रभारी कायमगंज आदि अधिकारी मौजूद रहे।