सरदार सेना द्वारा आयोजित सरदार पटेल एवं बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर उमड़ा जनसैलाब
जातीय जनगणना को लेकर जनहित संकल्प सम्मेलन ||

मिर्जापुर :- मिर्ज़ापुर जनपद के चुनार विधानसभा स्थित रसूलपुर ग्रामसभा में राष्ट्र निर्माता, किसानों के नेता, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं संविधान निर्माता, वंचितों के नेता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सरदार सेना ज़िला इकाई मिर्ज़ापुर द्वारा जातीय जनगणना को समर्पित जनहित संकल्प सम्मेलन आयोजित किया गया |
सम्मेलन के मुख्य अतिथि जदयू बिहार के पूर्व एमएलसी बाल्मीकी सिंह एवं कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर.एस.पटेल एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रिय विश्वविद्यालय नागालैंड के पूर्व कुलपति परदेशी लाल पटेल रहे इस दौरान सरदार सेना के सिपाहियों द्वारा अतिथियों का स्वागत सरदार पटेल व डॉ अम्बेडकर साहब के संयुक्त फोटो फ्रेम देकर किया गया |
सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर. एस. पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 74 साल बीत जाने के बाद भी हमारे वंचित समाज खासकर ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समाज को वास्तविक हक-अधिकार/भागीदारी प्राप्त नहीं हो पायी, कुछेक को छोड़ दिया जाय तो हमारे समाज की हालात बद से बदतर होती जा रही है वर्तमान योगी व मोदी सरकार ने तो हमारे अधिकारों पर डाका डाल दिया है |
ओबीसी आरक्षण लगभग समाप्ति की ओर है देश के सभी संवैधानिक पदों पर (चपरासी से लेकर जज तक) अधिकतर शोषकों के कब्जे में है संविधान ठीक से लागू भी नहीं हो पाया कि यह शोषक वर्ग अब आरक्षण, लोकतंत्र और संविधान समाप्त करना चाहते हैं अब वंचितों को वास्तविक हिस्सेदारी हेतु जातीय जनगणना ज़रूरी है आगे उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कराए जा रहे जातीय गड़ना का सराहना किया और कहा की हम अभी को मिलकर नीतीश कुमार को २०२४ में पीएम बनाना होगा तभी देश का कल्याण सम्भव है उन्होंने मोदी और भाजपा पर करारा हमला बोला |
मुख्य अतिथि जदयू के पूर्व एमएलसी बाल्मीकि सिंह ने कहा कि अपने आने वाले भविष्य को गुलामी से बचाने के लिए एवं देश के सभी क्षेत्रों में आबादी के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की जरूरत है आप सभी इस मुहिम को तेज करते हुए शोषक सरकार से अपने हक-अधिकार हेतु लड़ाई जारी रखें ताकि अपने पीढ़ियों को गुलामी से बचाया जा सकें उन्होंने सरदार सेना के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरदार सेना के साथ मिलने से हमारे नेता नीतीश कुमार भी हर्ष महसूस करते है और सरदार सैनिकों का आभार व्यक्त करता हूँ ||