
कासगंज।पटियाली विधानसभा क्षेत्र के गंजडुंडवारा से सिढपुरा रोड के ग्राम बहोटा और बहोरनपुर के समीप एक गाय को किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दी जो 8 दिनों से खुले आसमान के नीचे तड़प रही है लेकिन अभी तक किसी गौसेवक व उच्च अधिकारी की उस गाय तक नजर नहीं पहुची है में इस खबर के द्वारा उच्चधिकारी व गौसेवक से निवेदन करना चाहता हूं जल्द से जल्द उस गाय की मदद की जाये ।