बुलंदशहर सिकन्दराबाद पुलिस ने गिरफ्तार की जहर खुरानी गिरोह की 2 महिला सदस्य

यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद पुलिस ने ज़हर खुरानी गिरोह की 2 महिला सदस्यों की गिरफ्तार किया।
नगर कोतवाल राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज हमारी पुलिस टीम ने जहर खुरानी गिरोह की 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में पता चला कि यह महिलाएं बाबरिया गेंग से वास्ता रखती है ओर बताया कि ये महिलाएं बस, ई-रिक्शा आदि में यात्रियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर शिकार बनती थी ओर उनके पास जो भी मिलता पैसा, जेवरात उने उड़ा ले जाती थी ओर ये महिलाएं हरियाणा की निवासी हैं ओर बताया की इनकी अन्य सदस्यों की तलाश जारी है ओर बताया कि इनके पास से नशीली गोली, सोने के आभूषण व नक़दी बरामद की हुए हैं।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।