एटा में सिसकियां धमनी चाहिए:-पंकज कुमार एडवोकेट

अधिवक्ताओं ने निर्भया को दी श्रद्धांजलि।
–एटा में सिसकियां धमनी चाहिए:-पंकज कुमार एडवोकेट।
एटा,
न्यायालय प्रांगण एटा में अधिवक्ताओं ने निर्भया कांड के 10 वर्ष पूर्ण होने पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कुमार एडवोकेट ने कहा कि देश में निर्भया कांड वास्तव में दिल को झकझोर देने वाली घटना थी, ऐसी घटनाएं भविष्य में ना हो, इसके लिए भारत सरकार ने दो कड़े कानून पोस्को एक्ट जैसे लाये गए थे लेकिन उनका धरातल पर ठीक से पालन ना होना और पुलिस और प्रशासन उसको पालन कराने में पूरी तरह जिम्मेदारी पूर्वक भूमिका निभाने में असहाय महसूस हो रहा है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने सामाजिक न्याय का नारा देते हुए कहा था कि “संविधान कितना भी अच्छा क्यों ना हो वह तब तक अच्छा नहीं होगा जब तक इसे चलाने वाले लोग अच्छे नहीं होंगे “इस अवसर पर विश्व गौ रक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह चौहान ने कहा कि जनपद में लगातार सिसकियां समाचार पत्रों के माध्यम से देखने को और पढ़ने को मिल रही हैं जो एटा का दुर्भाग्य है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि सिसकियों पर अंकुश लगे ऐसा उपाय होना चाहिए ।वरिष्ठ हिन्दू नेता विशनपाल सिंह ने कहा कि सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं, एक पीड़िता की मां विनीता भारती ने भी कार्यक्रम में आकर निर्भया को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करते हुए अपनी व्यथा सुनाई, कि उनकी बेटी 6 माह से गायब है लेकिन पुलिस आज तक तलाश नहीं कर पाई है। पंचायत विकास संस्थान के सचिव देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट ने कहा कि जिले में सिसकियां थम सकती हैं। जिला प्रशासन व पुलिस विवेचकों से ईमानदारी पूर्वक विवेचना कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये और विवेचना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ अगर कार्रवाई होती है तो निश्चित ही जनपद में सिसकियां थम सकती हैं।और पुलिस के प्रति जनता सकारात्मक सोच बनाये रखने में अटल रह सकती है।और सरकार पर उठते नकारात्मक सवालों को भी रोका जासकता है। दिनेश यादव एडवोकेट ने कहा कि जिले में सिसकियां समाचार पत्रों के माध्यम से देखने और पड़ने को मिलती हैं, बहन- बेटियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाना और उनके साथ धोखा करना, प्रेम जाल में फसाना, इन सब में सिसकियां ही सिसकियां दिखाई देती हैं। रोजाना न्यायालयों और पुलिस कार्यालय पर सिसकियां लेती पीड़िताएं देखने को मिलती हैं।जो रुकनी चाहिए, जिससे सरकार और पुलिस-प्रशासन पर उठने वाले सवालों को रोका जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित पंकज कुमार एडवोकेट, दिनेश यादव एडवोकेट, दीपक पाठक एडवोकेट, देवेंद्र लोधी एडवोकेट ,अनुज चौहान एडवोकेट ,उदयवीर सिंह एडवोकेट, सोम कुमार जैन, बीना भारती ,विशाल सिंह, भगवान सिंह, रनवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks