धर्म की नगरी काशी में राम कथा का आयोजन

मानवता के उत्थान, जीवो के कल्याण हेतु काशी नगरी के श्री राम जानकी मंदिर में रामकथा का आयोजन हो रहा है कथा की अध्यक्षता कर रहे श्री कांत पांडेय जी ने बताया कि कथा का उद्देश्य मानव सेवा को बढ़ावा देना, अपने सभ्यता – संस्कृति को सही दिशा में ले जाना और सभी जीवो के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना को जगाना है वही कार्यक्रम के मुख्य संयोजक योगीराज संतोष जी महाराज ने नर सेवा नारायण सेवा का उपदेश दिया इन्होंने कहा की काशी की नगरी, धर्म की नगरी है और धर्म की नगरी में राम का काम होना चाहिए कार्यक्रम संयोजक तरुण मुखर्जी ने सभी राम भक्तों को कथा का रसपान करने हेतु कथा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया कार्यक्रम में प्रदीप सोनी, शत्रुघ्न शुक्ला, कृष्ण मोहन पांडेय, शशि शंकर पटेल, सुरेश दास, पवन आदि सभी काशीवासी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग कर रहे हैं