
नगरपालिका चुनाव ?
राजनैतिक दलों की दुकानों मे टिकट बिकते है क्या ?कुछ दलों ने अपने उत्पाद के प्रचार के लिए एजेन्ट ,फ्रेंचाइजी का सहारा लिया है।खरीदार को गणेश परिक्रमा कर प्रसाद चढ़ाना पडता है।तब अर्जी लगती है।
विगत चुनाव मे जिला पीलीभीत की 3 नगरपालिका, 6 नगर पंचायत के हैरानी वाले परिणाम आये ।
इसीलिए कहना चाहता हूँ कि छोटे चुनाव के लिए व्यक्तिगत चेहरा,
अच्छा व्यवहार,गहन सम्पर्क,जनहित मे कुछ करने उदाहरण, संघर्षशील,विवेकशील ,दृढ़संकल्पी, के साथ युवा नेतृत्व हर दल के टिकट पर भारी पड़ता है।
पुराना नेता जब जनता को गुमराह करने के लिए यह कहे कि फलां आदमी मुझे हराने को खड़ा हो गया।तो समझ लें कि वह बुरी तरह से हार रहा है।और नये से बुरी तरह डर गया है ।
शराब और पैसे बांटकर ही पुराने नेता अपने पास भीड़ बुलाते हैं। परन्तु जब युवा नेतृत्व की चमक फैलती है तो पुराने नेताओं की आंखें चुधियां जाती है।
युवा आकर्षण भी बडा मुद्दा बन जाता है।