कासगंज- अंतरार्जीय टप्पेबाजी गिरोह का पुलिस और एसओजी टीम ने किया भंडाफोड़,

मुखबिर की सूचना पर टीम ने 8 शातिर अंतरार्जीय टप्पेबाजी गिरोह के सदस्य किये गिरफ्तार,
कब्जे से 2 कार, 2 तमंचे, 4 कारतूस, ढाई किलो नशीला पाउडर, 6 मोबाइल, ₹13500 की नकदी बरामद,
अब तक कासगंज, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ सहित 12 जिलों में दिया वारदातों को अंजाम,
सवारियों को कार में बैठाकर टप्पेबाजी की घटना को देते थे अंजाम,
सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने मंडी के समीप से की गिरफ्तारी।