*विधायक बीरेन्द्र सिंह लोधी ने मंडी समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काटकर किया टी०बी० रोग जागरूक का उद्घाटन*

एटा।आज गुरुवार को एटा के मंडी समिति स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टी•बी रोग जागरूक अभियान के तहत मारहरा विधायक बीरेन्द्र सिंह लोधी ने फीता काटकर शुभारंभ किया ओर बताया कि यदि दो सप्ताह से ज्यादा समय की खांसी हल्हा बुखार, कम भूख लगना वजन कम होना, मुंह से खून आना, आधुनिक जांच व इलाज की सुविधा नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त उपलब्ध है।साथ में ए.सी.एम.ओ डॉ ओपी आर्या ,
ए.सी.एम.ओ डॉ राम सिंह
ए.सी.एम.ओ डॉ सुधीर मोहन
डिप्टी सीएमओ डॉ सर्वेश कुमार
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ राजपूत,
DPC श्री दिलीप शर्मा, DPTC श्री अरविंद सिंह चौहान, एवं DPPMC आशीष पाराशरी, LT विजय पाठक,कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र जिला क्षय रोग केंद्र, एटा आदि लोग मौजूद रहे।