बिहार गोपालगंज जिला व्यूरो
राजेश कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
तरंग मेधा जिला स्तरीय खेल का शुभारंभ हुआ

उप विकास आयुक्त, गोपालगंज श्री अभिषेक रंजन (भा0प्रा0से)के कर कमलों द्वारा तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मिंज स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दीप प्रज्वलित किया गया।दीप प्रज्वलित के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी श्री अन्नत कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपालगंज श्री राजकुमार शर्मा,वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री शशि कांत आर्य ने भी महोदय के साथ दीप प्रज्वलित किया, विभिन्न विधाओं के खेल प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीम के बीच प्रतिस्पर्धा होगी, और विजेताओं को टा्फी और मेडल प्रदान किये जायेंगे।