एटा ब्रेकिंग…

एटा में 16 वें साँई वार्षिकोत्सव को लेकर शहर में धूमधाम से निकाली गई भब्य कलश यात्रा,
भब्य साँई कलश यात्रा में उमड़ा भारी जन सैलाब, सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर कलश उठाकर कलश यात्रा में हुई शामिल,
यात्रा साँई मन्दिर से प्रारम्भ होकर नंनुमल चौराहा,लोकमन तिराहा,पटियाली गेट,बली मुहम्मद चौराहा ,हाथी गेट,घन्टाघर होते हुए साँई मन्दिर वापस पहुची यात्रा।