बांदा से बड़ी खबर
डाकू ददुवा के भाई पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के खिलाफ वारंट

पूर्व सांसद को 65,लाख रुपए की ठगी के आरोप में कोर्ट मे होना था पेश अनुपस्थित ने कोर्ट ने जताई नाराजगी
पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल के विरुद्ध एमपी एमएलए कोर्ट की न्यायधीश गरिमा सिंह ने पुनः वारंट जारी करते हुए 1 सप्ताह में अदालत में पेश होने के आदेश दिया
पूर्व सांसद की बुधवार अदालत में पेशी थी वह नहीं आए न्यायधीश ने जारी वारंट में उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किए जाने के आदेश पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को दिए हैं।
बालकुमार पटेल पर ₹65 लाख ठगी का आरोप उनके विरुद्ध ठगी का मामला कोतवाली नगर बांदा में दर्ज है और आरोप पत्र न्यायालय में विवेचक ने दाखिल कर दिया है।
लेकिन वह अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं पूर्व में जारी गैर जमानती वारंट आज फिर से जारी किया गया।
विशेष लोक अभियोजक अंबिका प्रसाद व्यास ने बताया है कि बर्खास्त लेखपाल भानु प्रताप चतुर्वेदी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा चुकी है अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे उच्च न्यायालय से बाल कुमार ने स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था जिसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है वह लगातार फरार हैं बुधवार को न्यायधीश गरिमा सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर और पटेल प्रताप चतुर्वेदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है आरोपी अभी तक फरार है इसी प्रकार की रिपोर्ट कोतवाली नगर बांदा रमाकांत त्रिपाठी निवासी सुराज कॉलोनी में दर्ज कराई थी।