लखनऊ – हाई कोर्ट हियरिंग ऑन लेवाना ध्वस्तीकरण केस।

होटल लेवाना के ध्वस्तीकरण को लेकर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज होगी सुनवाई।
जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस ओपी शुक्ला की डबल बेंच करेगी मामले की सुनवाई।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा लेवाना होटल के ध्वस्तीकरण को लेकर होटल मालिकान ने हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल की है याचिका।
5 सितंबर को होटल में आग लगने से हुई 4 लोगों की मौत के बाद एलडीए ने बिना नक्शा पास के होटल निर्माण और होटल में आग से निपटने के ना काफी इंतजाम के बाद ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था।।