राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर

एस0एस0बी0 व प्लान इण्डिया की सयुक्त टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को लिंग आधारित भेदभाव/शोषण आदि के बारे में जागरुक किया गया
सिद्धार्थनगर ।।मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत लाल बहादुर शास्त्री उ0 म0 विद्यालय रमवापुर तिवारी शोहरतगढ़ में थाना शोहरतगढ़ पुलिस, एस0एस0बी0 व प्लान इण्डिया की सयुक्त टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को लिंग आधारित भेदभाव/शोषण व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों / सुरक्षा योजनाओं आदि के बारे में जागरूक किया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्लान इण्डिया, पुलिस, एस0एस0बी0 द्वारा को लिंग आधारित भेदभाव/शोषण के बारे में जागरूक किया गया । सबसे पहले एक विडियों के माध्यम से लिंग आधारित शोषण को समझाने की कोशिश की गयी । इसके बाद पुलिस निरीक्षक व महिला पुलिस के द्वारा बालिकाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत चलायी जा रही सुरक्षा योजनाओं व हेल्पलाइन न 1090,1098, 1930, 112, 181 आदि के बारे में जागरूक किया गया । एसएसबी ने भी बालिकाओं को बार्डर क्षेत्र में अपने समुदाय को जागरूक करने को कहा गया। इसके साथ बच्चियों को बाल तस्करी रोकने व साइबर सुरक्षा के लिये भी जागरूक किया गया । इस दौरान सशस्त्र सीमा बल 43वीं बटालियन खुनुवा से सुजीत वर्मा, शोहरतगढ़ से पुलिस इंस्पेक्टर शिवधारी, महिला कांस्टेबल ज्योति वेर्मा, प्रिया शुक्ला, प्रधानाचार्य लाल बहादुर शास्त्री उ0 म0 विद्यालय रमवापुर तिवारी अम्बिकेश दत्त शुक्ल , आनन्द प्रकाश, प्लान इण्डिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला, हरिकेश दुबे, रूपा उमर व विद्यालय की छात्रायें उपस्थित रही ।