भट्ट ब्राह्मण समाज के स्तम्भ तथा पूर्व अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा द्वारा नई कार्यकारिणी का मनोनयन कर किया गया उद्घोषित

वाराणसी :- वाराणसी में भट्ट ब्राह्मण समाज के स्तम्भ तथा पूर्व अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा द्वारा नई कार्यकारिणी का मनोनयन कर उद्घोषित किया गया। नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी बसन्त राय जो बहुत सुलझे एवं पारदर्शी प्रकृति के व्यक्ति रहे हैं को यह दायित्व सौपते हुए मनोनयन समिति ने हर्ष व्यक्त किया |
यह मनोनयन काफी दिनों से आपेक्षित था इस क्रम में अजय कुमार राय सेवानिवृत्त अधिकारी तथा अनिल तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष,सनत शर्मा उपाध्यक्ष अवधेश राय भाजपा नेता तथा समाज सेवी एवं श्यामधर शर्मा सेवानिवृत्त सैनिक तथा समाज सेवी महामंत्री द्वय एवं राकेश भट्ट कोषाध्यक्ष, अंजनी राय प्रचार मंत्री मनोनीत किए गए अब वाराणसी की ईकाई,अपने ठोस कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी सार्थकता सिद्ध करने हेतु तत्पर है |
इस प्रकार मनोनयन समिति द्वारा एक सुदृढ कार्यकारिणी दी गई है शेष पदों के पदाधिकारियों का मनोनयन अभी किया जाना है जो मनोनयन समिति तथा अध्यक्ष महोदय के सहमति से तय किया जाएगा ||