लखनऊ —-
यूपी पुलिस के 21295 सिपाही बनेंगे हेड कांस्टेबल

पुलिस महकमे ने पूरी की सिपाहियों के प्रमोशन की प्रक्रिया
डीजीपी मुख्यालय से वर्ष 2011 तक भर्ती सिपाहियों के प्रमोशन के लिए भेजा गया था प्रस्ताव
भर्ती बोर्ड ने 6 विभागीय प्रोन्नत समितियां बनाकर की थी एक-एक सिपाही की स्क्रीनिंग
डीजीपी मुख्यालय से पदोन्नत सिपाहियों की लिस्ट संबंधित जिलों के कप्तान को भेजी जाएगी
जिलों के कप्तान की तरफ से सत्यापन के बाद सिपाही बनेंगे हेड कॉन्स्टेबल