
कड़ी सुरक्षा के बीच कॉलेज की प्रबंध समिति का हुआ नामांकन
3सीओ सहित आठ थानों का लगा गया फोर्स
एटा,मारहरा कस्बा स्थित रानी अवंती बाई इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव हेतु बुधवार को 11 सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया एक आपत्ति भी आई इस दौरान कॉलेज के आसपास पुलिस कर्मियों द्वारा क्षेत्र को छावनी बना दिया गया
आपको बता दें कि रानी अवंती बाई इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव पिछले काफी समय से लंबित चल रहा है प्रशासन द्वारा तीन बार चुनाव कराने का प्रयास किया गया लेकिन दो गुटों के आपसी विवाद के चलते हर बार चुनाव स्थगित कर दिया गया प्रशासन द्वारा प्रबंध समिति के चुनाव के लिए 14 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई थी जिसे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ए एसडीएम वेद प्रिय आर्य सीओ जलेसर राघवैद्र सिंह राठौड़ सीओ सिटी राजकुमार प्रशिक्षु सीओ सुधांशु शेखर के नेतृत्व में जनपद के 8 थानों का पुलिस बल बुधवार को विद्यालय पहुंच गया कॉलेज के सभी मार्गो परिसर एवं छत्तों पर मुस्तैदी से पुलिस बल को तैनात कर दिया गया कॉलेज के सदस्यों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना नामांकन दाखिल किया
निर्वाचन अधिकारी डॉ राम वक्श यादव ने बताया कि कॉलेज के 11 सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया है जिसमें एक आपत्ति भी आई है गुरुवार को सभी नामांकन व पत्तियों की स्कूटनी की जाएगी जिसके बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा इस दौरान पर्यवेक्षक डॉ राकेश कुमार कन्टरौलर क्षेत्रपाल सिंह के अलावा s o मारहरा सत्यपाल सिंह मिरहची स्पेक्टर छत्रपाल सिंह पिलुआ so दिनेश चौहान so बागबाला नरैश चंद्र so सकीट अनुज चौहान यशु राजा का रामपुर राघव यशो निधौली कला मनैज कुमार liu के कौशल किशोर शर्मा और दीपक कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा