काशी विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण के प्रथम वर्षगांठ पर95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सृजन समाजिक विकास न्यास एवं विशाल टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वधान में चला स्वच्छता अभियान ||

वाराणसी :- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन क्लीन गंगा ग्रीन गंगा के तहत 13 दिसम्बर दशाश्वमेध घाट से लेकर हरिश्चंद्र मणिकर्णिका घाट तक स्वच्छता स्वच्छता अभियान चलाया गया | इसी क्रम में सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के मार्गदर्शन में सृजन सामाजिक विकास न्यास व 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं विशाल टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वधान में बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया |
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट वहां पर उपस्थित सभी लोगो से आग्रह किये कि गंगा नदी के कायाकल्प सुधारने के लिए सभी हितधारकों व श्रद्धालुओं को जन भागीदारी अति आवश्यक है गंगा हमारी मां है और इसे स्वच्छ और साफ़ रखना हम सभी का फ़र्ज़ है तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल थे | सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह ने ने बताया कि सभी 84 घाटों व गंगा की सफाई के लिए समर्पित सार्वजनिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान शुरू किये अनिल कुमार सिंह हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर सभी को शपथ दिलाई घाटों के पुजारियों एवं नाविकों तथा दर्शनार्थियों को स्वच्छता हेतु जागरूक किए |
इस अवसर पर निरीक्षक कमलेश यादव, महेंद्र कुमार जवानों के साथ प्रवीण सिंह, विशाल प्रोटक्शन फोर्स के अनिरुद्ध सिंह अपनी पूरी टीम के साथ आदि लोग उपस्थित रहे |
सृजन सामाजिक संस्था के आनन्द विजय सिहं, शिवम अग्रहरि पीयूष सिहं अपनी अपनी टीम के साथ मिलकर स्वच्छता मे हाथ बटाया ||