पुलिस टीम पर हमला, भितरघात की आशंका

पुलिस टीम पर हमला, भितरघात की आशंका
लखनऊ | कानपुर में विकास दुबे नामक बदमाश को पकड़ने गई यूपी पुलिस टीम पर घात लगा कर हमला बोल डीएसपी स्तर के एक अधिकारी, 3 सब इंस्पेक्टर, 4 सिपाहीयों को मौत के घाट उतार दिया गया | जानकारी के अनुसार कानपुर के बिकरु गांव निवासी विकास दुबे को हाल ही में दर्ज एक मामले और पुराने आपराधिक इतिहास को देखते हुये पुलिस गिरफ्तार करने गयी थी कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर पुलिस टीम पर घात लगा कर हमला बोल दिया | आशंका जाहिर की जाती हैं कि गिरफ्तारी में निकली पुलिस की इस भारी भरकम टीम की भनक विकास दुबे और उसके कथित गैंग के लोगों को पता चल गयी और उसने पूरी प्लानिंग के साथ गांव में घुसने वाले रास्ते जीसीबी लगा कर रोक दिये इतना ही नहीं गांव के अंदर मकानों की छतों पर उसने आने साथियों को भी छुपा दिया | जैसे ही टीम गांव में घुसी हर तरफ से हमला कर दिया गया | छतों पर बैठे बदमाशों और तीन तरफा हमले में पुलिस टीम को संभलने का मौका भी नहीं मिला | वारदात को अंजाम देकर विकास दुबे और उसके गुर्गे अंधेरे का फायदा उठाकर आसानी से फरार हो गए | लेकिन सबसे सोचनीय विषय तो यह हैं कि जनपद में इतना बड़ा गिरोह चल रहा था और स्थानीय गुप्तचर विभाग न जाने कहां सोता रहा इसके अलाबा पुलिस टीम के आने की भनक इस गिरोह तक केसे पहुची इन बिन्दुओं पर गहन जांच हो तो बड़ा भितरघाती निकलने से नहीं बचेगा |

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks