बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ठगाई का काम करती है ये-रिपोर्ट,सौरभ कुमार

संभल

एक ठगी का मामला सामने आया अमित सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम बिलारी पोस्ट रानीपुर थाना नगर बाजार जिला बस्ती के निवासी हैं अमित सिंह भायखला निर्मल पार्क रेलवे कॉलोनी ऑफिसर रेलवे कैंटीन के इंचार्ज थे उसी दौरान उनकी मुलाकात सन 2016 में मुंबई में श्रेयांशी पांडे पुत्री मनोज कुमार पांडे से मुलाकात हुई

जिसका पिता आरडीएसओ डायरेक्टर रेलवे आलमबाग लखनऊ में रहता था श्रेयांशी पांडे ने अमित सिंह को झूठा आश्वासन देकर कि मेरे पिताजी आपकी नौकरी रेलवे डिपार्टमेंट में लगवा देंगे तो उन्होंने पूछा किस में कितना खर्चा आएगा लड़की ने जवाब दिया कि वह अपने पिता से पूछ कर बताएगी उसके बाद उसने बोला कि पापा जी ने ₹500000 रुपए बोले हैं श्रेयांशी पांडे एक बहुत ही चतुर और चालाक शातिर किस्म की लड़की है जोकि अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ठगाई का काम करती है उसने अमित सिंह से मतलब टुकड़ों टुकड़ों में ₹380000 रुपए प्राप्त कर लिए कुछ पैसे बैंक में डलवाए लड़की बोली ऐसा है मुझे एक मोबाइल की जरूरत है आप 500000 की धनराशि मैं से कम कर लेना अमित सिंह से वन प्लस फाइव मोबाइल की मांग की तो अमित सिंह ने क्रोमा सेंटर मुंबई से

₹35000 का दिलवा दिया और उसके कुछ दिन बाद दूसरा फोन विवो v5s 18980 का मोबाइल मांगा था जोकि अमित सिंह ने दिलवा दिया 7 अप्रैल 2018 को ₹7000 नगद दिए और दिनांक 18 जून 2018 को श्रेयांशी जी पांडे के खाते में ₹18000 भेजे थे 7 अप्रैल 2018 फ्लाइट से अपने पिताजी से मिलवाने के लिए लखनऊ ले गई और 7 अप्रैल 2018 को श्रेयांशी पांडे ने अमित सिंह से नहीं मिल वाया और 7 अप्रैल 2018 को ही अमित सिंह से ₹60000 नगद प्राप्त किए 15 अप्रैल दो हजार अट्ठारह को रिटर्न फ्लाइट थी लेकिन श्रेयांशी पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड पवन पांडे को अपना जीमेल देकर अमित सिंह का फ्लाइट टिकट कैंसिल करा दिया अमित सिंह के मोबाइल पर मैसेज आया टिकट राजधानी का अमित सिंह ने लखनऊ एयरपोर्ट पर संपर्क किया तो बताया गया कि आपका टिकट पवन पांडे द्वारा राज्य कराया गया है जबकि किसी अन्य व्यक्ति के लिए टिकट रद्द कराने का अधिकार नहीं होता हमें सिंह के साथ में 380000 रुपए की श्रेयांशी पांडे और उसका बॉयफ्रेंड पवन पांडे दोनों ने मिलकर ठगाई की और बीच-बीच में अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाती रहे जिसका पूरा रिकॉर्ड अमित सिंह के पास है अमित सिंह के अनुसार जिसकी एफ आई आर मुंबई भायखला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएं लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि श्रेयांशी पांडे और उसका बॉयफ्रेंड दोनों ने मिलकर पुलिस को पैसे दे दिए

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks