धम्म देशना का हुआ भव्य आयोजन

सारनाथ स्थित महाबोधि सोसायटी आफ इण्डिया के पावन प्रांगण में विश्व बौद्ध महासंघ द्वारा भव्य धम्म देषण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भिक्षु संघ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात विश्व बौद्ध संघ द्वारा भिक्षु संघ को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि तिब्बती यूनिवर्सिटी के लामा प्रोफेसर वांग चू ने कहा कि विश्व शान्ति के लिये बुद्ध की शिक्षा ही एक मात्र कल्याणकारी मार्ग है। श्रीलंका से आये हुए परम पूज्य सद्धममकीर्ति भदन्त दा डी रेवत महाथेरो संघनायक भारत ने कहा कि यदि दुखो का अंत करना है तो बुद्ध मार्ग पर चलना होगा।
भगवंत कथाचार्य पूज्य भिक्खू प्रियदर्शी जी ने अपने मधुर, सुग्राह्य,व सरल अमृतवाणी में बुद्ध की गाथाओं से श्राद्धालुओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
तिब्बती यूनिवर्सिटी से से आये हुए भदन्त रमेश नेगी ने बुद्ध की शिक्षा को सभी धर्मों के अनुआयियों के लिए कल्याणकारी बताया। तथा तारा बुद्ध मंदिर से आयी हुई भिक्खुणी संघ द्वारा उपासकों के संस्कार,व्यवहार व जीवनशैली पर प्रकाश डाला। विश्व बौद्ध महासंघ के अध्यक्ष द्वारा उपस्थित भिक्खु संघ व आये हुए सभी उपासक उपासकों के प्रति आभार व मंगलकामनाएं व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अश्वघोष व अध्यक्षता परमपूज्य भदन्त डॉ0 स्वरुपानंद के द्वारा किया गया।
इस मौके पर महासचिव संघसेन रत्न , धम्मदीप, धम्मप्रिय, आदि लोग उपस्थित रहे।