
एटा।पत्रकारों ने जीता टॉस तो पुलिस ने मैच जनपद एटा से है जहां आज 7 दिन के अभ्यास के बाद रविवार को पत्रकार एकादश व पुलिस एकादश के बीच मुकाबला हुआ इस मैच का उद्घाटन जिला अधिकारी एटा अंकित अग्रवाल ने किया इस कड़े संघर्ष में बाजी पुलिस एकादश ने मार ली टॉस जीतकर पत्रकार एकादश के कप्तान देवेश पाल की अगुवाई में पुलिस एकादश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पुलिस एकादश की तरफ से बल्लेबाजी करने आए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने 6 रन के रूप में पहला विकेट जल्दी ही खो दिया उसके बाद बल्लेबाजी करने आए अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस एकादश के कप्तान धनंजय सिंह कुशवाहा ने पिच पर आंखें जमाने के बाद धैर्य का परिचय देते हुए 24 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे एस ओ मारहरा में कुछ कलात्मक शॉट लगाए और 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे एआरटीओ ने एटा पत्रकार एकादश के गेंदबाजों की अच्छी धुनाई की 53 रन बनाकर नाबाद लौटे दूसरी तरफ से तूफानी अंदाज में खेल रहे जैथरा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अग्रवाल ने तीन चौकी पर चार छक्कों की मदद से तूफानी 57 रन बनाए इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे एटा में बजरिया थानेदार के नाम से मशहूर रितेश ठाकुर ने 6 गेंदों में 1 छक्का दो चौकों की मदद से लगभग 300 की स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाए इसके बाद 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे एसएचओ कोतवाली नगर डॉक्टर सुधीर राघव ने तूफानी अंदाज में 12 गेंदों में 26 रन बनाए इस तरह पुलिस एकादश ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन का बड़ा लक्ष्य दिया और पत्रकार एकादश को 241 रनों का टारगेट दिया भारी भरकम स्कोर होने के कारण दबाव में पत्रकार एकादश की टीम पूरी तरह बिखर गई और उनके करीब 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए पत्रकार एकादश की तरफ से दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई 60 रन के स्कोर पर धराशाई हो गई मैन ऑफ द मैच पुलिस एकादश की तरफ से आलराउंडर प्रदर्शन करने के लिए एआरटीओ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने अपने हाथों से दिया एवं विजेता टीम के कप्तान अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा को विजेता की मुस्कान ट्रॉफी दी पूरे मैच में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र एटा के जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल एवं एडीएम प्रशासन रहे मैच समाप्त होने के बाद दोनों ही टीमों ने साथ साथ खाना खाया और दोनों ही टीमें अगले मैच के लिए काफी उत्साहित दिखीं वही पत्रकार एकादश की टीम ने गेंदबाजी में काफी निराश किया पत्रकार एकादश के कप्तान देवेश पाल सिंह ने अपने स्पेल के 4 ओवर भी पूरे नहीं कर पाए उन्होंने अपने 3 ओवर में 39 रन दिए वही विनय यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में करीब 40 रन दिए वही पत्रकार एकादश के कोच धनंजय सिंह भदौरिया व सिलेक्टर विपिन यादव पत्रकार एकादशी प्रदर्शन से काफी नाखुश नजर आए और अगले मैच में पत्रकार एकादश की टीम में बड़ा बदलाव होने की संभावना नजर आई वही जब “vk news” के जिला संवाददाता सोनू यादव ने पत्रकार एकादश के सिलेक्टर विपिन यादव से बात की और पत्रकार एकादश की इस बड़ी हार पर सवाल किया तब उन्होंने कहा अगले रविवार को जो मैच होगा उसमें टीम में काफी बदलाव नजर आएंगे आज की टीम पुलिस एकादश के प्रदर्शन के आगे तीनों विभागों में फेल नजर आई फील्डिंग में भी पुलिस एक पत्रकार एकादश पर भारी पड़ी वही बल्लेबाजी की बात करें तो पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को करीब 166 रन से हरा दिया जो टी-20 में बड़ा स्कोर माना जाता है अब देखने वाली बात यह होगी पत्रकार एकादश अगले शनिवार को होने वाली मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं!