तबाही मचाकर कमजोर पड़ा तूफान मैंडूस

*तबाही मचाकर कमजोर पड़ा तूफान मैंडूस, रिपोर्ट योगेश मुदगल

चेन्नई। मामल्लापुरम तट पार करने वाला चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर कमजोर हो गया है। लेकिन, इससे पहले चक्रवात ने तबाही मचाई और चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही चेन्नई व उसके आसपास क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ उखड़ने से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। नौ हजार से अधिक लोगों को 205 राहत केंद्रों में रखा गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग चेन्नई ने ट्वीट किया, चक्रवाती तूफान मैंडूस उत्तरी तमिलनाडु तट पर गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर कमजोर हो गया।
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी
श्रीनगर। कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी होने के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई और ज्यादातर स्थानों पर यह शून्य से ऊपर रहा।अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के मध्य व ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज में पांच इंच, कुपवाड़ा के केरन एवं माछिल में तीन-तीन इंच, सिंथन दर्रे में चार इंच और मुगल रोड इलाके में चार इंच बर्फबारी हुई।
*शीर्ष कोर्ट में बिल्कीस की अर्जी पर 13 को सुनवाई

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय 2002 के गुजरात दंगों की पीड़िता बिल्कीस बानो की याचिका पर 13 दिसंबर को सुनवाई करेगा, जिन्होंने मामले में राज्य सरकार द्वारा 11 दोषियों की सजा माफ करने को चुनौती दी है। बानो दंगों के दौरान बलात्कार की शिकार हुई थीं और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ के बानो की याचिका पर विचार करने की संभावना है।
प्राविधिक शिक्षा *अनुदेशक के 42 पदों पर भर्ती जल्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन कर्मशाला अनुदेशक मोल्डिंग फाउंड्री के 11 और अनुदेशक लौहकला के 31 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अनुदेशक मोल्डिंग फाउंड्री के लिए 20 दिसंबर को साक्षात्कार होगा। पहली पाली 10 बजे और दूसरी पाली का साक्षात्कार 1.30 बजे से शुरू होगा। अनुदेशक लौहकला के लिए साक्षात्कार 21 दिसंबर को होगा।

*भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती हैअखिलेश

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने झूठे वादे करने में रिकार्ड कायम कर लिया है। भाजपा राज में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढामुक्त करने की कई तारीखें तय हुई पर हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। लखनऊ तक में भाजपा सरकार के दावे में कोई दम नहीं दिखता है। अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि समझ में नहीं आता है कि गड्ढा मुक्त करने की मुहिम में करोड़ों रुपये कहां खर्च हो गए? भाजपा राज में सड़कों की दुर्दशा में कोई बदलाव नहीं आया है।

*निकाय चुनाव को लेकर भाजपा आज करेगी मंथन
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को भाजपा के राज्य मुख्यालय पर बैठक बुलाई गईं है। सुबह से शाम तक चलने वाले बैठकों के दौर में प्रत्याशी चयन से लेकर चुनावी रणनीति तक पर मंथन किया जाएगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों, निकाय प्रभारी और सह प्रभारियों, जिला व महानगर अध्यक्षों के साथ ही निकाय संयोजक मौजूद रहेंगे। नगर निगमों में प्रभारी बनाए गए कई मंत्री फिलहाल विदेशी दौरे पर हैं। ऐसे में वहां के सह प्रभारी बैठक में भाग लेंगे।

पीसीएस-जे के पाठ्यक्रम में जोड़े गए नौ अधिनियम

प्रयागराज। सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के चयन के लिए होने वाली लोक सेवा आयोग की पीसीएस जे 2022 परीक्षा बदले पाठ्यक्रम पर होगी। बदलाव प्री और मेंस दोनों के पाठ्यक्रम में किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू हो गया। वर्ष 2018 के बाद हो रही इस भर्ती में वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे, जो वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 की परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु में पात्र थे। लेकिन परीक्षा के लिए अधिकतम अवसर की संख्या चार ही रहेगी। सरकारी कर्मचारी भी आवेदन कर सकेंगे, लेकिन उन्हें किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks