एटा।जनपद की 23058 विधवा पैंशनर्स को मिला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ
ग्रामीण क्षेत्र की 20415 एवं शहरी क्षेत्र की 2643 महिला लाभार्थियों को मिला लाभ
जिलाधिकारी सुखलाल भारती के कुशल निर्देशन में ज़िला प्रोबेशन अधिकारी एसपी वर्मा ने सूचित किया है कि प्रोबेशन कार्यालय, एटा से जनपद में पति की मृत्योपरान्त निराश्रित महिला सहायक अनुदान (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही उन समस्त महिलाओं को अवगत कराया जाता है कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित कुल महिलाओं 20415 एवम् शहरी क्षेत्र से सम्बन्धित कुल महिलाओं 2643 लाभार्थियों को इस प्रकार कुल 23,058 लाभार्थियों को वर्ष 2020-21 की प्रथम किस्त माह अप्रेल का रू0 1000 तथा माह जून में रू0 500 इस प्रकार दो बार में प्रथम किस्त का भुगतान किये जाने के साथ ही प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत रू0 1000 प्रति लाभार्थी इस प्रकार माह अप्रेल से जून, 2020 तक कुल रू0 2500 मात्र की दर से भुगतान कर दिया गया है, जिसे वह अपने से सम्बन्धित बैंक शाखा से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकती हैं।