हिमाचल हुआ सुक्खू का.
कांग्रेस पार्टी के आला कमान ने समय को सही भाँपते ही हिमाचल का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया.

अब हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे.
मुकेश अग्निहोत्री बनाये गये उप मुख्यमंत्री.
कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को संतुष्ट होना पड़ा अध्यक्ष पद से ही.
अभी हाल के परिणामों के दौरान खबर भी आ रही थी की कांग्रेस के 22 विधायक गायब हों गये है लेकिन ऐसा नहीं था, सच यह सामने आ रहा है कि यह सभी 22 विधायक सुखविंदर सिंह के साथ एक रिसोर्ट में रुके बताये जा रहें है!
बीजेपी के ऑपरेशन लोटस से घबराये कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं को डर था कि बीजेपी के रणनीतिकार कही फिर हिमाचल में सरकार ना बना लें!
फिलहाल हिमाचल सरकार से काले बादल छठ चुके है.अब कांग्रेस सरकार सुधार करेंगी हिमाचल प्रदेश की सूरत।
सुखविंदर सिंह करीब 17 बर्ष की उम्र से राजनीती में सक्रिय है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे वो दिया है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता हूँ, ग्रास रूट से आया हुआ नेता हूँ मै, जानता हूँ कि पहाड़ के लोगों को क्या चाहिए!